- मंगली पुरवा रेलवे क्रासिंग के पास हुआ हादसा
हरदोई। पैदल घर जाते हुए रेलवे ट्रैक पार कर रहा अधेड़ अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे कट कर दर्दनाक मौत हो गई। इस तरह का हादसा शुक्रवार की शाम को मंगली पुरवा क्रासिंग पर होना बताया गया।
बताया गया है कि कोतवाली देहात के कंथा थोक निवासी 55 वर्षीय शकील अहमद शुक्रवार को किसी काम से शहर आया हुआ था। वहीं से शाम को पैदल घर लौट रहा था। इसी बीच मंगली पुरवा क्रासिंग पर रेलवे ट्रैक पार करते हुए अचानक ट्रेन आ गई। जिसकी चपेट में आने से शकील की ट्रेन से कट कर दर्दनाक मौत हो गई। इसका पता होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। हादसे की खबर सुनते ही वहां पहुंची आरपीएफ ने शव को अपने कब्ज़े में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।
Post a Comment