हरदोई। जिले के विकासखंड भरखनी क्षेत्र अंतर्गत सकरौली गांव निवासी पीयूष पाण्डेय ने एनडीए पुणे से ग्रेजुएशन एवं तीन साल ट्रेनिंग कंप्लीट कर, आईएमए देहरादून से एक वर्ष की ट्रेनिंग लेने के बाद लेफ्टिनेंट के रूप में सेना में क्लास वन अधिकारी का पद प्राप्त करने को लेकर गांव के साथ-साथ आसपास के इलाके के लोगों में काफी खुशी है। लेफ्टिनेंट पीयूष पाण्डेय ने अपने बाबा विक्रम पाण्डेय से आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर मुन्ना लाल, धनीराम, रतीराम, प्रताप, आलोक, जगदीश, महेश, दिनेश, हरीराम, रामसागर, ब्रजेश, श्यामवहादुर, विजयबहादुर, रामवहादुर, सुरेश, राममोहन, सुरेन्द्र, वीरेन्द्र प्रमोद विमलेश, अनूप, रामलखन, संतोष लालाराम, आजाद, नन्हे, दिवाकर, अशोक, संजीव, विक्रम, रामप्रकाश, लज्याराम गौरव पिंकू कष्णकुमार, शिवकुमार, शिवप्रसाद श्रवण कुमार सुभाष, सत्यम, सुधीर, सुनील, कमलेश, विमल कुलदीप, विवेक, विशाल, शशिकान्त, सचिन शक्तीसरन, सुरेश तिवारी, अनिल, अरन अंकित दीपक कृष्णमोहन, बृजमोहन पुनीत कुमार अमित, आर्यन पाण्डेय उपस्थित रहे। सर्वप्रथम बाबा विक्रम पाण्डेय ने माल्यार्पण किया। पंडित राम मोहन त्रिवेदी ने वैदिक रीति रिवाज से वैदिक मंत्रोच्चारण कर पूजन कराया। परिवार की महिलाओं ने आरती उतारी और उपस्थित सभी लोगों ने आशीर्वाद दिया। आनंद पाण्डेय ने प्रसाद वितरण किया।
Post a Comment