हरदोई। टोडरपुर में गन्ना सर्वे कार्य बहुत तेजी से चलाया जा रहा है ।मानसून जल्दी आने की संभावना को देखते हुए लोनी चीनी मिल के गन्ना पर्यवेक्षक विपिन कुमार सिंह के द्वारा किया जा रहा है। इस सर्वे कार्य में शुद्धता पारदर्शिता और गन्ना किसानों को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए अधिक से अधिक गन्ना सर्वे के बारे में गांव में प्रचार प्रसार करवाया जा रहा तथा चीनी मिल द्वारा गन्ना सर्वे शुरू होने की तिथि का मैसेज भी किसानों के मोबाइल नंबर पर भिजवाया जा रहा है । गांव में कई जगह मीटिंग कर के भी जानकारी दी गयीं। जिससे गन्ना सर्वे में किसी प्रकार की समस्या ना हो तथा सही सर्वे समय पर किया जा सके ।अधिक से अधिक किसानों के साथ अपने कार्य को कर रहे हैं।
इस सर्वे कार्य में शुद्धता, पारदर्शिता और गन्ना किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा दिया गया है स्मार्टफोन द्वारा गन्ना खेत की चारों भुजाओं को मापा जाता है / गन्ना किसानों को उनके बोए गये क्षेत्रफल के संबंध में वेबसाइट पर भी दिखाई देगा तथा इस पर घोषणा-पत्र ऑनलाइन अपलोड करने की सुविधा प्रदान की गयी है। घोषणा-पत्र में उल्लिखित सूचनाओं का शत प्रतिशत सत्यापन सर्वेक्षण के समय किया जाएगा 30 सितंबर 2023 तक बनाए गए सदस्यों को ही गन्ना आपूर्ति की सुविधा मिलेगी ऑनलाइन घोषणापत्र ना भरने वाले किसानों का सट्टा बंद होगा।
Post a Comment