•  जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती बोलीं, बच्चों में संस्कार डालें

हरदोई। श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में  1 जून से चल रहे 15 दिवसीय समर कैंप की 11वें दिन बच्चों का हौसला अफजाई करने पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने बालिकाओं तथा महिलाओं के प्रति उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के लिए अस्तित्व फाउंडेशन संस्था की सराहना की। उन्होंने कहा कि अस्तित्व फाउंडेशन बालिकाओं तथा महिलाओं को आगे बढ़ाने तथा उन्हें स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है इसके लिए संस्था अध्यक्ष ऋचा गुप्ता सहित उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है।इस मौके पर उन्होंने अपना हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। इसके पूर्व उन्होंने विद्यालय पहुंचकर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया । प्रतिभाग कर रहे बच्चियों ने स्वागत व देश गीत प्रस्तुत किया।

अस्तित्व फाउंडेशन की अध्यक्ष रिचा गुप्ता ने फाउंडेशन के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बताया कि 15 दिवसीय समर कैंप में बच्चों को पेंटिंग, डांस ,ढोलक, मेहंदी ,पार्लर सिलाई कढ़ाई आदि का प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाकर उनके आत्मविश्वास को मजबूत किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। गुप्ता ने बालिकाओं व महिलाओं को आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता के तमाम प्रकार के टिप्स दिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक अखिलेश सिंह ने कहा कि फाउंडेशन के अध्यक्ष रिचा गुप्ता के साथ ही उनकी पूरी टीम बधाई के पात्र हैं वे समाज की बालिकाओं तथा महिलाओं को आगे बढ़ाने में सक्रिय टीवी हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जय भोले सेवा समिति की राष्ट्रीय मंत्री पूजा गुप्ता, फाउंडेशन की प्रबंधक डॉ प्रिया गुप्ता, संध्या गुप्ता, सानिया गुप्ता ,गीता गुप्त्ता, कमल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post