हरदोई। आज भोपाल (मध्य प्रदेश) से विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता एवं राष्ट्र उत्थान के प्रति समर्पित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने "मेरा बूथ सबसे मजबूत" संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत डिजिटल माध्यम से 10 लाख से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। 

अध्यक्ष जिला पंचायत प्रेमावती "मेरा बूथ सबसे मजबूत" संवाद कार्यक्रम के अवसर पर 

इसी क्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती ने जनपद हरदोई भड़ायल मण्डल के ग्राम जनसरी एवम् क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा अवध क्षेत्र अनूसूचित मोर्चा पीके वर्मा ने बेहंदर मण्डल के विकासखण्ड सभागार मे भाजपा पदाधिकारियों एवं क्षेत्रवासियों के साथ प्रधानमंत्री का सम्बोधन सुनकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे सेवा सुशासन व गरीब कल्याण के 9वर्ष पूर्ण होने पर, भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी उपलब्धियों व योजनाओं के पत्रक वितरित किए।

ग्रामीणो को योजनाओं के पत्रक वितरित करते हुए प्रेमावती 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से भड़ायल मंडल अध्यक्ष पंकज बाजपेई, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण मोहन शुक्ला, मंडल महामंत्री मनोज तिवारी, संतोष भार्गव, मुंदन सिंह तथा बेहंदर मंडल प्रभारी विशुन दयाल शुक्ला, मंडल अध्यक्ष सुरेशपाल वर्मा, मंडल महामंत्री भानुप्रताप सिंह, सुधाकर सिंह, चंद्रपाल वर्मा व् सतीश कुमार गुप्ता सहित वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ग्रामीणो को योजनाओं के पत्रक वितरित करते हुए पी के वर्मा 


Post a Comment

Previous Post Next Post