रिपोर्ट मुकेश सिंह 9695186100

  • ईदुल अजहा की नमाज़ संडीला ईदगाह पर 29,या 30 को सुबह 9 बजे होगी। 

संडीला\हरदोई। बकरीद पर्व को देखते हुए संडीला कोतवाली परिसर मे पीस कमेटी की मीटिंग  का आयोजन किया गया जिसमे पुलिस क्षेत्राधिकारी अंकित मिश्रा ने कहा कि  प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न करे।

मंगलवार को आयोजित पीस कमेटी की बैठक में  पुलिस क्षेत्राधिकारी अंकित मिश्रा ने कहा कि सभी त्यौहार आप लोग ऐसे मनाये कि जिससे गंगा जमुनी तहजीब हमेशा कायम रहे आपसी सौहार्द भाईचारा बनाए रखें उन्होंने कहा कि कोई भी प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी नहीं करेगा। ऐसा करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी । कोतवाल नित्यानंद सिंह ने कहा बकरीद के समय होने वाली कुर्बानी को खुले में न करके बंद जगह पर करें और उसके अवशेष को बाहर न फेंके। किसी भी प्रकार की गंदगी न हो, जो पडोसीयो को कोई दिक्कत हो। आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए कोई भी वियक्ति खुराफात नहीं करेगा।

यदि कोई व्यक्ति साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करता पाया गया उसके लिए पुलिस कड़ी कार्यवाई करने से नहीं हिचकेगी।पर्याप्त संख्या में पुलिसबल गलियों से लेकर हर चौराहे पर गश्त करता रहेगा।ऐसे में कही भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें।

बैठक मेंनपाप संडीला की ईओ विजेता गुप्ता ने जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की। साथ ही उपस्थित लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जो आप लोगों की मांगे हैं बकरीद पर सफाई पानी विद्युत वह सभी मांगे पूरी की जाएंगी और उस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस बैठक में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए।

इस मौके पर सीओ अंकित मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक नित्यानन्द सिंह , नायब तहसीलदार देवानंद श्रीवास्तव ,अतिरिक्त कोतवाल आलोक सिंह , वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश सिंह सेंगर , नगरपालिका ईओ विजेता गुप्ता , बस अड्डा चौकी प्रभारी सैयद हुसैन , अनिल सिंह चंदेल, अमरीश तिवारी ,आशीष सिंह , मनोज शुक्ला, अनिल यादव  , पूर्व चेयरमैन शैलेश अग्निहोत्री, मक्की हसन, बागी, भाजपा युवा नगर अध्यक्ष ऋषभ खन्ना ,सभासद अजय दुवेदी , अमन त्रिपाठी, सभासद बबलू, रामसिंह, संगीत सोनी, खन्ना, अमन गुप्ता साहित सभासद, रसुलपुर प्रधान ,क्षेत्र पंचायत सदस्य  एवं नगर के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post