हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला नगरीय विकास अभिकरण के शासी निकाय की बैठक हुई। बैठक के प्रारंभ में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रामप्रकाश द्वारा जिलाधिकारी को सकल घरेलू उत्पाद अनुमान उत्तर प्रदेश 2023 नामक पुस्तिका भेंट की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि याचिका समिति के अंतर्गत आने वाले बिन्दुओं पर संबंधित अधिकारी पूरी तैयारी के साथ निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित हों। सभी मामलों के निस्तारण की कार्रवाई तत्काल की जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मिशन कायाकल्प के अंतर्गत सभी कार्य जल्द पूर्ण किये जायें। बैंकों के साथ मिलकर पीएम स्वनिधि योजना के सभी मामलों का निस्तारण कराया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, पीडी गजेन्द्र तिवारी, एलडीएम अरविन्द रंजन व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।हरदोई। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला नगरीय विकास अभिकरण के शासी निकाय की बैठक हुई सम्पन्न।
ina
0
Comments
Post a Comment