हरदोई। अकेले युवक ने घर के अंदर गमछे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। बताते हैं कि युवक के घर वाले कहीं रिश्तेदारी में गए हुए थे और उसके पिता पिपरमेंट की खेती सींच रहे थे। इसका पता होते ही वहां कोहराम मच गया। फिलहाल आत्महत्या करने की वजह का कुछ पता नहीं चल सका है।

बताया कि साण्डी थाने के रामकिशोर शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र रामलखन ने शुक्रवार को घर के बरामदे में छत के कुंडे में गमछे से फांसी लगा ली। उसके घर वाले रिश्तेदारी में गए हुए थे और पिता रामकिशोर पिपरमेंट की सिंचाई करने खेत पर गया हुआ था। घर में रामलखन ही अकेला था। पिता रामकिशोर जब घर वापस लौटा तो उसे रामलखन का शव फांसी पर लटका हुआ दिखाई दिया। बेटे का शव देखते ही पिता ज़ोर-ज़ोर से रोने-चिल्लाने लगा। उसकी आवाज़ सुन कर आस-पड़ोस के लोग आ गए। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए वहां के लोगों से पूछताछ की, रामलखन ने ऐसा क्यों किया? इस बारे में कोई कुछ भी बता नहीं पा रहा है। पुलिस सारे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post