हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि शासन द्वारा बाल श्रमिकों के चिन्हांकन एवं पुर्नवासन हेेतु 1 जून से 30 जून तक विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि बाल श्रमिकों के चिन्हांकन एवं पुर्नवासन हेतु जनपद मे 1 जून से 30 जून तक विशेष अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। जनपद मे उपलब्ध श्रम विभाग व अन्य विभागों के अधिसूचित निरीक्षकों के माध्यम से बाल श्रमिकों के चिन्हांकन हेतु एक अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के सफल परिणाम हेतु बाल श्रमिकों के चिन्हांकन एवं अन्य विधि सम्मत कार्यवाही हेतु जनपद मे तहसीलवार टास्क फोर्स का गठन किया जाता है।
इस अभियान मे नामित उपजिलाधिकारी इस अभियान के अध्यक्ष होगें तथा अन्य अधिकारी इस अभियान के सदस्य होगें। उन्होंने बताया कि 1 जून से 7 जून तक तहसील सदर क्षेत्र मे तथा 8 जून से 12 जून तक तहसील सदर के रेलवेगंज स्टेशन रोड़ पर अभियान चलाया जायेगा, जिसमे उप जिलाधिकारी सदर, खण्ड विकास अधिकारी सुरसा, नायब तहसीलदार सदर, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी तहसील सदर तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी हरदोई को नामित किया गया है। इसी तरह 13 जून से 16 जून तक तहसील सण्डीला से कछौना क्षेत्र तथा 17 जून से 20 जून तक तहसील सण्डीला के अतरौली से बेनीगंज क्षेत्र मे अभियान चलाया जायेगा, जिसमे उपजिलाधिकारी सण्डीला, खण्ड विकास अधिकारी सण्डीला, नायब तहसीलदार सण्डीला, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी सण्डीला तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी हरदोई को नामित किया है। 21 जून से 23 जून तक तहसील शाहाबाद व पिहानी क्षेत्र मे अभियान चलाया जायेगा, जिसमे उपजिलाधिकारी शाहाबाद, खण्ड विकास अधिकारी शाहाबाद, नायब तहसीलदार शाहाबाद, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी तहसील शाहाबाद तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी हरदोई को नामित किया गया है। 24 जून से 27 जून तक तहसील बिलग्राम, माधौगंज व मल्लावां क्षेत्र मे अभियान चलाया जायेगा, जिसमे उपजिलाधिकारी बिलग्राम, खण्ड विकास अधिकारी बिलग्राम, नायब तहसीलदार बिलग्राम, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी बिलग्राम तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी को नामित किया गया है। 28 जून से 30 जून तक तहसील सवायजपुर क्षेत्र मे इस अभियान मे उपजिलाधिकारी सवायजपुर, खण्ड विकास अधिकारी सवायजपुर, नायब तहसीलदार सवायजपुर, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी सवायजपुर तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी को नामित किया गया हैं। इस अवधि मे श्रम प्रवर्तन अधिकारी हरदोई संयुक्त रूप से बाल श्रमिकों का चिन्हांकन करने हेतु सम्बन्धित तहसील से पुलिस बल का सहयोग प्राप्त करके इस कार्यवाही से अवगत करायेगें।
Post a Comment