हरदोई। ग्राम पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनाने को ले कर हो रही हीलाहवाली पर बीडीओ टड़ियावां नरोत्तम कुमार ने नाराजगी जताई है। उन्होने साफ कहा कि लापरवाही करने वाले सचिव और पंचायत सहायकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जाएगी। उन्होंने इस बीच गैर हाज़िर पंचायत सहायिका का एक दिन का मानदेय काटने के निर्देश दिए हैं।

बीडीओ नरोत्तम कुमार ने शुक्रवार को ब्लाक की चार ग्राम सचिवालय में औचक निरीक्षण कर आयुष्मान कार्डों की प्रगति जानी, और प्रतिदिन कम से कम 20 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए है। बीडीओ कुमार ने ग्राम पंचायत परसनी के सचिवालय पहुंचे, जहां पर पंचायत सहायिका लक्ष्मी देवी गैर हाज़िर थी,इस पर उन्होने पंचायत सहायिका का एक दिन का मानदेय काटने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने टड़ियावां ब्लाक की ग्राम पंचायत गौराडांडा, अलीनगर और सखौरा के सचिवालय का भी औचक निरीक्षण किया। वहां पर आयुष्मान फीडिंग का काम ठीक-ठाक नहीं मिला,इस पर उन्होने पर नाराज़गी जताईं और फीडिंग में तेज़ी लाने के निर्देश दिए। बीडीओ श्री कुमार ने सभी पंचायत सहायकों को निर्देश दिए कि प्रतिदिन कम से कम 20 आयुष्मान कार्डों की फीडिंग करें। कहा कि इस कार्य में कोताही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि लापरवाही मिलने पर पंचायत सहायक और सचिवों के खिलाफ कठोर कार्रवाही की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post