हरदोई। गांधी भवन सभागार में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में एनईपी 2020, मूलभूत साक्षरता एवं अंक ज्ञान पर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न हुई। यह कार्यशाला 19 से 22 जून के मध्य पुणे में होने वाली जी 20 के चतुर्थ एजुकेशनल वर्किंग की बैठक के क्रम में आयोजित की गयी। कार्यशाला का उदघाटन जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर लखनऊ अरुण वैश्य एवं प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय हरदोई मोहम्मद राशिद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय हरदोई ने बताया कि कार्यशाला के माध्यम में जनपद व देश मे शिक्षा की गुणवत्ता के सुधार में मदद मिलेगी।

 बच्चों के प्राथमिक शिक्षा पूर्ण करने के बाद उनका ज्ञान स्तर मानक के अनुरूप होगा। कार्यशाला बच्चों के शैक्षिक स्तर में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने बताया  कि कार्यशाला के अंतर्गत बाल वाटिका एवं कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को लक्षित किया गया है। कार्यशाला में केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर से आये प्रशिक्षक अरुण वैश्य द्वारा अनुभवात्मक शिक्षण एवं ज्ञान निर्माण के संबंध में जानकारी दी गयी। डायट हरदोई के प्रशिक्षकों द्वारा निपुण भारत मिशन के महत्वपूर्ण घटक शमूलभूत साक्षरता एवं अंक ज्ञान के बारे में बताया गया।  कार्यशाला के अंत मे खुले सत्र का आयोजन किया गया तथा प्रतिभागी शिक्षकों से फीडबैक लिए गए। कार्यशाला का संयोजन केन्द्रीय विद्यालय हरदोई द्वारा किया गया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी विनीता सिंह व बड़ी संख्या में प्रतिभागी शिक्षक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post