हरदोई। शहर को बड़े वाहनों के बोझ से मुक्त कराने के लिए शाहजहांपुर मार्ग को लखनऊ मार्ग, कानपुर मार्ग एवं फर्रुखाबाद मार्ग से जोड़ने के लिए बनाए जा रहे बाईपास को लेकर जहां शहर वासियों ने खासा उत्साह है तो वहीं दूसरी ओर इस बाईपास के निर्माण के लिए जिन काश्तकारों की जमीनों का एनएचएआई द्वारा अधिग्रहण किया गया है उनको मुआवजा ना मिल पाने के कारण बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। विदित हो कि हरदोई शहर को बाहर से प्रमुख मार्गो से जोड़ने के लिए बहुप्रतीक्षित बाईपास का निर्माण आरंभ हो चुका है। यह बाईपास शाहजहांपुर मार्ग से आरंभ होकर लखनऊ मार्ग, कानपुर मार्ग एवं फर्रुखाबाद मार्ग को आपस में जोड़ने का कार्य करेगा। 

बाईपास निर्माण के लिए रास्ते में आने वाले लगभग 3 दर्जन से अधिक गांव की जमीन इस निर्माणाधीन बाईपास के लिए एनएचएआई द्वारा अधिग्रहित की जा चुकी है। भूमि अधिग्रहण के बदले किसानों को एनएचएआई द्वारा मुआवजे का भुगतान किया जाता रहा है परंतु लगभग 2 माह से भुगतान हेतु उपयोग किए जाने वाले नए पोर्टल भूमि राशि के कारण मुआवजे की धनराशि का भुगतान नहीं हो पा रहा। एनएचएआई से जुड़े कर्मचारियों एवं विभिन्न अधिकारियों से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि 1 अप्रैल 2023 से आरंभ हुए इस भूमि राशि पोर्टल के कारण भुगतान में समस्याएं आ रही है। लगभग 35 करोड की धनराशि का मुआवजा भुगतान लंबित पड़ा है। पोर्टल द्वारा बेहद मुश्किल से इक्का-दुक्का भुगतान ही हो पा रहे हैं जिस कारण 2 माह से मुआवजा भुगतान का कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। मुआवजा ना मिल पाने के कारण हर रोज बड़ी संख्या में किसान मुआवजे के लिए तहसील से लेकर एनएचएआई के अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं परंतु पोर्टल की समस्या के कारण उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा। 

  • झेल रहे हैं दोहरी परेशानी 

हरदोई 20 जून। बाईपास निर्माण के लिए एनएचएआई द्वारा जिन जमीनों का अधिग्रहण किया जा चुका है अब किसान उन जमीनों पर खेती-बाड़ी नहीं कर पा रहे। सबसे अधिक समस्या उन किसानों को हो रही है जिनकी जमीनें हरदोई देहात जैसे शहर के बेहद निकट गांव में स्थित है। इन जमीनों पर काश्तकार आमतौर पर फूलों या सब्जियों की खेती करते हैं परंतु भूमि अधिग्रहण के बाद वह फसल नहीं उगा पा रहे सिर्फ यही नहीं शहर के निकट की बेहद कीमती जमीनों का मुआवजा सरकारी दर पर बेहद कम बना है और वह मुआवजा भी इन किसानों को मिल नहीं पा रहा जिस कारण इन पर दोहरी मार पड़ रही है।

अगले माह दूर हो सकती है समस्या हरदोई 20 जून। मुआवजा ना मिल पाने की समस्या के संबंध में जब नगर मजिस्ट्रेट से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पोर्टल के द्वारा भुगतान में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए 26 जून को एक विशेष टीम आ रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पोर्टल पर आ रही भुगतान से जुड़ी समस्याओं के दूर होने के बाद संभवता जुलाई माह में समस्त लंबित भुगतान हो सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post