हरदोई। विगत दिवस विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के संबंध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए हमे टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाना है। मरीजों की नियमित रूप से देख-रेख की जाए। टीबी के लक्षण वाले लोगों को चिन्हित करने के लिए कार्ययोजना बनाई जाए। 

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक स्तर पर मरीज को चिन्हित किया जाए तथा बीमारी के स्रोत को प्रारंभिक स्तर पर ही समाप्त किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी, एसीएमओ डॉ देशदीपक पाल, डॉ पंकज मिश्रा व अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post