हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आपदा प्रबंधन प्रभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 20 व 21 जून 2023 को चक्रवात 'बिपरजॉय' के कारण प्रदेश के जनपदों में आंधी-तूफान के साथ अधिक वर्षा होने की संभावना है। उन्होंने एडवाइजरी के सभी बिंदुओं पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित उपजिलाधिकारियों को दिए हैं। 

उन्होंने जनपद वासियों से एडवाइजरी के माध्यम से अपील की है कि निचले इलाकों में रुकने से परहेज करें। भारी आंधी व बिजली से होने वाली क्षति से सोलर पैनलों को बचाएं। यदि संभव हो तो भारी आंधी व तूफान के दौरान अपने घरों में रहें। खिड़कियां और दरवाजे बन्द रखें। यात्रा करने से बचें। पेड़ों के नीचे आश्रय न लें। सुरक्षित स्थान पर ही आश्रय लें। बिजली के उपकरणों से दूर रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post