हरपालपुर\हरदोई। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर में प्रसव कराने के लिए महिला वार्ड में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई। रिश्वत लेते हुए महिला स्वास्थ्यकर्मी का वीडियो वायरल होने पर विभाग में हड़कंप मचा है। साथ ही यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है। हलांकि वायरल वीडिओ कुछ दिन पूर्व का बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि वायरल हुए वीडियो में हरपालपुर थाना क्षेत्र का है। जहां एक युवक अपनी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर हरपालपुर सीएचसी पर ले गया। यहां प्रसव के उपरांत छुट्टी करने का समय हुआ तो महिला वार्ड में तैनात महिला स्वास्थ्यकर्मियों ने उससे पांच हजार रुपये मांगा। इस दौरान प्रसूता के पति ने महिला कर्मचारी को तीन सौ रूपए देने का प्रयास कर रहा। लेकिन स्वास्थ्यकर्मी पांच हजार रुपये पर अड़ी रही। इस पूरे मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है।
लड़का हुआ कम से कम पांच हजार रुपए दो
वायरल वीडियो में प्रसूता का पति तीन सौ रूपए दे रहा है, महिला कर्मचारी पैसे तो हांथ में पकड़ लेती है और कहती है कि लड़का हुआ है पांच हज़ार रुपए दो। इस पर प्रसूता का पति कहता है कि इतने ही ले लो पैसे हैं नही घर पर भूल आय हैं। लेकिन फिर भी महिला स्वास्थ्य कर्मी कहती है किसने बताए 300 रूपये लड़का हुआ है। सरकारी अस्पताल में प्रसव के नाम पर स्वास्थ्य कर्मियों ने धन उगाई का जरिया बना लिया है। हलांकि जनतंत्र प्राइम भारत वायरल वीडिओ कि पुष्टि नही करता।
वायरल विडियो
Post a Comment