हरदोई। कोतवाली शाहाबाद के नवागत प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने पत्रकार और पुलिस के मध्य सौहार्द पूर्ण वातावरण से अपराध एवं अपराधी पर नियंत्रण होगा। सिंह ने बताया कि 2005 में एस आई के रुप में उन्होने फर्रुखाबाद में ज्वाइन किया। तत्पश्चात लखीमपुर, सीतापुर होते हुए,हरदोई जनपद के पिहानी, संडीला,कछौना होते हुए चौथे थाने शाहाबाद में प्रभारी निरीक्षक बना। एम ए बी एड तक शिक्षा प्राप्त एक शिक्षक की भूमिका रही। कहा कि शिक्षक भी पढ़ाता है और पुलिस भी लोगों पाठ पढ़ाने का दायित्व निर्वहन करती है।
प्रभारी निरीक्षक ने अपनी प्राथमिकताओं से सभी को अवगत कराते हुए कहा कि अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी,पीड़ित को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।उन्होंने अपनी सकारात्मक सोच से थानों का कायाकल्प तो किया ही साथ ही ज़ब भी किसी निर्धन फरियादी उनके पास फरियाद लेकर आया तो वापस जाते समय उनको लंबी उम्र की दुआएँ देते हुए ही बापस गया। जिससे न्याय व्यवस्था व अमजनमानस के बीच दिलेश कुमार सिंह ने एक अच्छी पहचान बनाई।
कहा कि किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि फरियादी किसी भी तरह की समस्या होने पर सीधे उनसे मुलाक़ात करें।कोतवाल ने सभी से घटना दुर्घटना की सूचना ससमय उपलब्ध कराने का आग्रह किया। पत्रकार और पुलिस के मध्य सूचनाओं का नियमित आदान प्रदान होता रहेगा। सूचनाओं की पुष्टि के लिए दूरभाष पर सम्पर्क अवश्य करें।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अम्बरीष कुमार सक्सेना ने नवागत प्रभारी निरीक्षक को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार ,पुलिस और प्रशासन का मार्ग कंटकाकीर्ण होता है। ऐसी स्थिति में बहुत ही संतुलन के साथ सभी अपने अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करेंगे तो जनता के हृदय में अपना विश्वास कायम कर सकेंगे। पत्रकार लवी खान ने भी प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह को शुभकामनाएं देते हुए पत्रकारों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की। इस प्रेस मीटिंग में क्षेत्र के समस्त पत्रकार बंधु मौजूद रहे।
Post a Comment