• आपातकाल की बरसी पर जिला पंचायत मे मनाया गया "काला दिवस"

हरदोई। लोकतंत्र विरोधी 48वें काला दिवस पर जिला परिषद् सभागार हरदोई मे लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति द्वारा अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती की अध्यक्षता मे लोकतंत्र सेनानियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानियों एवं वरिष्ठ जन ने आपातकाल के कटु संस्मरण साझा करते हुए कहा कि वर्ष 1975 मे 25 जून को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा करके लोकतांत्रिक व्यवस्था को समाप्त कर दिया था। आजादी के बाद तत्कालीन कांग्रेस सरकार व् प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी द्वारा आपातकाल के रूप मे भारतीय राजनीति के इस कूटरचित स्याह अध्याय से सम्पूर्ण विश्व मे हमारे देश की प्रतिष्ठा छिन्न भिन्न हो गई थी।  

इस अवसर पर कार्यक्रम मे आपातकाल के भयावह दौर एवं लोकतंत्र सेनानियों के त्याग व् बलिदान को स्मरण करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने कहा कि आज का दिन कांग्रेस पार्टी के घोर अलोकतांत्रिक व्यवहार के खिलाफ वीर लोकतंत्र सेनानियों के बलिदानों को याद करने का दिन है। वर्ष 1975 मे आज के दिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा लोकतांत्रिक व्यवस्था खत्म कर तानाशाहीपूर्ण तरीके से आपातकाल लागू किया गया था। आपातकाल भारतीय लोकतंत्र पर ऐसा दाग है जो कभी धुल नहीं सकता। अध्यक्ष प्रेमावती ने सम्मेलन मे उपस्थित लोकतंत्र सेनानियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जब तक हमारे देश मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार है तब तक पुनः ऐसी अलोकतांत्रिक तानाशाही की पुनरावृत्ति नहीं हो सकती है। भारतीय लोकतंत्र की रक्षा मे लोकतंत्र सेनानियों के अप्रतिम योगदान से वर्तमान पीढ़ी को प्रेरणा देने के लिए भाजपा सरकार द्वारा प्रत्येक जनपद के लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया जा रहा है। आपातकाल मे अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले लोकतंत्र सेनानियों के त्याग व् बलिदान से वर्तमान व् भविष्य की पीढ़ियों को परिचित कराने के लिए भारतीय पाठ्यक्रम मे एक अध्याय आपातकाल का भी जोड़ा जाए, यही लोकतंत्र सेनानियों के प्रति हम सभी की वास्तविक श्रद्धांजलि होगी।  

सम्मेलन को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ विभाग संघचालक शिवस्वरूप, निवर्तमान जिलाध्यक्ष भाजपा श्रीकृष्ण शास्त्री, पूर्व जिलाध्यक्ष विद्याराम वर्मा, डॉ. सुरेश अग्निहोत्री, पूर्व संघ प्रचारक गोविन्द, क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र अनु मोर्चा पीके वर्मा व् एडवोकेट इन्द्रेश्वर नाथ गुप्ता सहित राम कृष्ण राठौर व् अजय अवस्थी ने सम्बोधित कर आपातकाल के दौर की कटु स्मृतियाँ साझा की। सम्मेलन मे प्रमुख रूप से लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति हरदोई के पदाधिकारी व् वरिष्ठ लोकतंत्र सेनानियों सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post