हरदोई। बकरीद पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा कोतवाली शहर क्षेत्र में आगामी त्यौहार के दृष्टीगत भीड़भाड़ वाले संवेदीनशील स्थानों, बाजारों एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आस-पास के क्षेत्र मे फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
साथ ही पर्व को आपसी भाईचारे के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। मौके पर पुलिस अधीक्षक ने पर्व के दौरान गड़बड़ी फैलाने वाले शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। साथ ही अफवाह पर ध्यान नहीं देने एवं कहीं भी कोई अप्रिय हालत उत्पन्न होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने कहा। और आमजनमानस से शांति/सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में संवाद स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रभारी निरीक्षक यातायात व प्र0नि0 कोतवाली शहर सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
Post a Comment