हरदोई। अस्तित्व फाउंडेशन की ओर से 15 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 1 जून से 15 जून 2023 तक किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के दौरान 11 जून से 15 जून तक पांच दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का विषय - कौशल विकास के माध्यम से महिला सशक्तिकरण है। जिसका शुभारंभ प्रेमावती वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन करके किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रेमावती तथा पूजा गुप्ता राष्ट्रीय मंत्री, (जय भोले सेवा समिति) को स्मृति चिन्ह तथा बुके देकर सम्मानित किया गया।

अस्तित्व फाउंडेशन की स्थापना महिलाओं को उनके अधिकारों और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कराने के लिए की गई है। ताकि वह अपना एवं अपने परिवार का आर्थिक रूप से भरण-पोषण कर अपना भविष्य खुशहाल बना सकें। महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से अस्तित्व फाउंडेशन लगातार कोशिश कर रहा है, कि महिलाएं एवं बालिकाएं समाज में सशक्त एवं आत्मनिर्भर हो सकें तथा समाज में सम्मान हासिल करने के लिए प्रशिक्षित करना है उन्हें आर्थिक रूप से आश्रित बनाकर और दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बनाकर राष्ट्र के विकास में परोक्ष रूप से अपना योगदान देकर और उनके जीवन और समाज में खुशी लाकर आत्मविश्वास पैदा करना है।

इस संगोष्ठी के प्रथम दिन का संचालन अखिलेश सिंह,(जिला अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन एवं डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के संस्थापक )द्वारा किया गया। संगोष्ठी के प्रथम दिन का विषय- महिला आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता। रिचा गुप्ता अध्यक्ष अस्तित्व फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत किया गया। हर महिला या बालिका को आत्मरक्षा करने कई तकनीकी सीखनी होगी तथा उनके मनोबल को भी ऊंचा करने की जरूरत है इससे बालिकाओं को विपरीत परिस्थितियों का सामना करने में किसी तरीके की परेशानी नहीं होगी अक्सर ऐसा देखा गया है कि महिलाएं स्थिति की गंभीरता को पुरुषों की अपेक्षा अधिक भाप जाती हैं।

इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती दीदी, अस्तित्व फाउंडेशन की अध्यक्षा रिचा गुप्ता, अस्तित्व फाउंडेशन की प्रबंधक डॉ प्रिया गुप्ता प्रोफेसर एमिटी यूनिवर्सिटी, पूजा गुप्ता राष्ट्रीय मंत्री जय भोले सेवा समिति, अखिलेश सिंह जिला अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन एवं डाल सिंह मेमोरियल स्कूल संस्थापक एवं प्रबंधक तथा अस्तित्व फाउंडेशन से लक्ष्मी  मंजू ,किरण , गीता, मीनाक्षी, श्यामा, पुष्पा गुप्ता आदि पूरी टीम मौजूद रही, इसके अतिरिक्त मेहंदी अध्यापक संध्या श्रीवास्तव, सिलाई अध्यापक पिंकी, ढोलक अध्यापक मधु गुप्ता, ब्यूटीपार्लर अध्यापक अंशिका गुप्ता, तथा नृत्य कला अध्यापक शिवाय श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post