- युवाओं की असाधारण प्रतिभा से भारत भविष्य में फिर से विश्व गुरु बनेगाः- सांसद
- हरदोई का युवा बहुत होनहार हैः-जिला पंचायत अध्यक्ष
हरदोई। जनपद मुख्यालय स्थित वेणी माधव विद्या पीठ इण्टर कॉलेज में नेहरू युवा के तत्वावधान मे एक दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद हरदोई जयप्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उन्होंने विभिन्न विभागों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास की भावना के साथ तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने देश व जनपद में कोविड टीकाकरण अभियान की सराहना की और कहा कि भारत ने दुनिया के 60 देशों को कोविड वैक्सीन देकर लोगों की जान की रक्षा की।
सांसद ने कहा कि भारत का युवा बहुत प्रतिभाशाली है। उनकी असाधारण प्रतिभा से भारत भविष्य में फिर से विश्व गुरु बनेगा। युवा उत्सव में चित्रकला, काव्य लेखन, फोटोग्राफी, भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। फोटोग्राफी प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान आशुतोष तिवारी, द्वितीय स्थान आकाश चौधरी व तृतीय स्थान निहाल गुप्ता ने प्राप्त किया।
कविता लेखन मे प्रथम स्थान स्मृता मिश्रा, द्वितीय स्थान रविकार दीक्षित व तृतीय स्थान रूपेश बाजपेयी। भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान अक्षय प्रताप सिंह, द्वितीय स्थान शिवानी मिश्रा व तृतीय स्थान शिवांगी पाण्डे ने प्राप्त किया। चित्रकला मे प्रथम स्थान सौर्या सिंह, द्वितीय स्थान अनस खान व तृतीय स्थान कृतिका शुक्ला ने प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान मुस्कान वर्मा एण्ड ग्रुप, द्वितीय स्थान रहमान आर्मी ग्रुप व तृतीय स्थान अंजली एण्ड ग्रुप ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के विजेताओं को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती द्वारा प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि हरदोई का युवा बहुत होनहार है। युवाओं मे जीत की बढती हुयी ललक जनपद के लिए एक सुखद संकेत है। जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के कुशल संचालन मे जिला समन्वयक नमामि गंगे अश्वनी कुमार मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Post a Comment