नवनीत कुमार राम जी
पिहानी। निकाय चुनाव के बाद नवगठित पिहानी नगर पालिका परिषद बोर्ड की पहली बैठक हुई, बैठक का एजेंडा जारी कर दिया गया है और कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई। बैठक में 25 वार्डों के सभासद अपने-अपने प्रस्ताव पेश करने को तैयार हैं। वहीं दूसरी तरफ पालिका प्रशासन चेयर पर्सन वास सभासदों के स्वागत के लिए पालिका परिसर को फूलों सजाने में जुटा हुआ है। वार्डों में तमाम समस्याएं हैं, जिनको लेकर सभासदों ने अपने-अपने प्रस्ताव तैयार किए हैं।
इनमें सफाई, पेयजल व्यवस्था, बिजली आदि मुद्दों पर चर्चा होनी है। मोहल्ला सर्कस पुरा के अच्छन अली, मस्जिद तालाब के पास से लेकर अंदर गांव तक सड़क निर्माण कार्य, सानू मोहल्ला मुरीद खानी से लेकर रामलीला तक पक्के नाले का निर्माण, इस नाले से जल निकासी की समस्या से निजात मिलेगा।इसके अलावा पिछले अप्रैल-मई बजट के आय-व्यय का ब्योरा भी इसी बैठक में रखा जाना है। पालिकाध्यक्ष द्वारा कस्बे में विकास कार्य कराए जाने के संबंध में भी घोषणाएं की जा सकती हैं।
सभासदों का प्रयास यह रहेगा कि वे अपने-अपने वार्ड के लिए अधिक से अधिक प्रस्तावों पर बोर्ड की बैठक में अमल करवा सके। ईओ अमित कुमार सिंह के अलावा गोपाल कृष्ण अवस्थी, अरुण अग्निहोत्री,संजय कुशवाहा, अशोक कुमार ,अश्वनी बाजपेई, रमाकांत सक्सेना , सर्वेश मिश्रा उर्फ पूक्के, बोर्ड बैठक की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
Post a Comment