हरदोई। गांव से जा रही बारात में डीजे के साथ जा रहे युवक को अचानक करंट लगा और वह नाले में जा गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा शुक्रवार की शाम को सुरसा थाने के मोना गांव में होना बताया गया है।

बताते हैं कि शुक्रवार को सुरसा थाने के मोना गांव निवासी राजाराम के पुत्र धीरज की बारात सहोरा गांव जा रही थी। जिसमें गांव के नेकलाल का डीजे भी जा रहा था। नेकलाल गांव निवासी गुड्डू के 18 वर्षीय पुत्र विमलेश कुमार को मज़दूरी पर अपने साथ ले जा रहा था। जैसा कि बताया गया है कि विमलेश डीजे वाली पिकअप पर सवार था। तभी रास्ते में अचानक उसे करंट लगा और वह नाले में जा गिरा। युवक के नाले में गिरने की खबर से बारातियों में भगदड़ मच गई। युवक को जब तक नाले से बाहर निकाला गया, उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। विमलेश इकलौता था,उसकी एक ही बहन खुश्बू है। हादसे की खबर सुनते ही वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post