हरदोई। जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अवगत कराया है कि विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण योजना के तहत दिव्यांगजनों को टाईसाईकिल, स्मार्टकेन, व्हीलचेयर, बैशाखी, हैयरिंग एड, वाकर कैलिपर्स इत्यादि उपलब्ध कराने हेतु समस्त विकास खण्डों पर दिव्यांग पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि 19 जून 2023 को ब्लाक सुरसा, 20 को बावन, 21 को टड़ियावंा, 22 को हरियावां, 23 को अहिरोरी, 24 को शाहाबाद, 26 टोडरपुर, 27 को पिहानी, 28 को साण्डी, 30 को बिलग्राम, 01 जुलाई को, 03 को मल्लावां, 04 को हरपालपुर, 05 को भरखनी, 06 को बेहन्दर, 07 को कोथावां, 10 भरावन, 11 को कछौना तथा 12 जुलाई 2023 ब्लाक सण्डीला में दिव्यांग पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा है कि दिव्यांगजन जिन्हें कृत्रिम अंग या सहायक उपकरण की आवश्यकता है वह उक्त तिथियों में अपने ब्लाक कार्यालय में आयोजित होने वाले शिविर में कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण के लिए पंजीकरण करायें।हरदोई। कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण के लिए शिविर में पंजीकरण करायें:- एम0पी0 सिंह
ina
0
Comments
Post a Comment