- शारदा नहर में बिछाया गया जाल, तलाश में जुटी टड़ियावां और बघौली पुलिस
हरदोई। युवक अपने चचेरे भाई और कुछ दोस्तों के साथ शारदा नहर में नहाने गया। उसने जैसे ही नहर में छलांग लगाई, छलांग लगाते ही उसे तेज़ पानी का बहाव अपने साथ बहा ले गया। शनिवार को नहर के सिकरोहरी पुल पर हुए इस हादसे की खबर सुनते ही सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी मौके पर पहुंची। उधर युवक की तलाश के लिए सिकरोहरी नहर और बघौली के समरेहटा नहर पुल के बीच जाल बिछाया गया है। टड़ियावां और बघौली पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
बताया गया है टड़ियावां थाने के जन्सरी निवासी 18 वर्षीय देवेंद्र पुत्र नरेश पाल शनिवार की दोपहर अपने चचेरे भाई आदर्श पाल और गांव के अपने दोस्त शिवम व बहार सिंह के साथ शारदा नहर में नहाने के लिए सिकरोहरी पुल पर पहुंचा। जैसा कि बताया गया है कि देवेंद्र का चचेरा भाई और उसके दोस्त कपड़े उतारने लगे,इसी बीच उसने छलांग लगा दी। छलांग लगाते ही वह पानी के तेज़ बहाव के साथ बह गया। इधर उसके दोस्त उसकी रास्ता देखते रहे, लेकिन काफी देर तक जब कुछ पता नहीं चला तो उन्होने शोर मचाया,शोर सुन कर आस-पड़ोस के लोग दौड़ पड़े। इसका पता होते ही एसएचओ टड़ियावां अशोक कुमार सिंह अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे। युवक की तलाश के लिए आस-पास के थानों को अलर्ट कर दिया गया। युवक की तलाश के लिए नहर में जाल बिछाया गया है। बघौली पुलिस ने समरेहटा गांव के पास जाल लगा कर तलाश शुरू कर दी है। उधर देवेंद्र के घर वालों ने जब हादसे की खबर सुनी,सभी रोते-बिलखते हुए दौड़ पड़े। उधर सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी भी मौके पर पहुंच कर हादसे के बारे में पूछताछ की। उन्होंने इस बारे में टड़ियावां और बघौली पुलिस को ज़रूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। खबर लिखे जाने तक युवक का फिलहाल कुछ भी पता नहीं चल सका था।
Post a Comment