• एसपी ने 44 हेड, थाना-कोतवाली में तैनात 96 कांस्टेबल और 20 महिला कांस्टेबल की दी नई तैनाती। 

हरदोई। एसपी राजेश द्विवेदी ने महकमें में मेगा तबादला करते हुए 22 एसआई को दूसरे ठिकानों पर तैनाती दी है। साथ ही 44 हेड कांस्टेबल इधर से उधर किए गए हैं। पुलिस लाइन में तैनात 47 कांस्टेबल और थाना-कोतवाली में तैनात 96 कांस्टेबल और 20 महिला कांस्टेबल को नई तैनाती के लिए रवाना किया गया है।

एसपी द्विवेदी ने महकमें में बम्पर फेरबदल करते हुए मल्लावां कोतवाली में तैनात एसआई हरिन्द्र प्रसाद कै बेनीगंज, मल्लावां कोतवाली में तैनात एसआई छोटेलाल को सुरसा,साण्डी कस्बा चौकी प्रभारी रामानंद मिश्रा को जहानीखेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी, जहानीखेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी विनोद कुमार शर्मा को कल्यणमल चौकी प्रभारी,बेहटा गोकुल थाने में तैनात एसआई सैय्याद हुसैन खां को सण्डीला बस अड्डा चौकी प्रभारी,सण्डीला कोतवाली में तैनात एसआई धर्मेन्द्र गिरि को सण्डीला कस्बा चौकी प्रभारी की ज़िम्मेदारी दी गई है। 

इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात एसआई ब्रजेश कुमार सिंह, सुरेन्द्र कुमार वर्मा,भानु प्रताप सिंह और पुलिस लाइन में ही तैनात एसआई अशोक कुमार तिवारी को कासिमपुर थाने के लिए रवाना किया गया है। जबकि लाइन में तैनात एसआई रामकिशोर मिश्रा को सण्डीला,अबरार हुसैन को कछौना, मोहनलाल को हरपालपुर और उमेश कुमार सिंह को माधौगंज थाने में तैनात किया गया है। कछौना कोतवाली में तैनात एसआई आनंद कुमार मिश्रा को यूपी-112, कासिमपुर में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक सोमपाल गंगवार को लोनार, कासिमपुर में तैनात एसआई संतोष प्रजापति को अरवल, कासिमपुर में तैनात एसआई सभाजीत सिंह को लोनार, हरपालपुर में तैनात एसआई संतोष कैंथल को लोनार, बिलग्राम में तैनात एसआई ज्ञानेन्द्र सिंह को अरवल,अरवल थाने में तैनात एसआई धारा सिंह को बिलग्राम और सुरसा थाने में तैनात एसआई विजेन्द्र पासवान को मल्लावां कोतवाली में तैनात किया गया है। 

इसके अलावा 44 हेड कांस्टेबल और 96 कांस्टेबल के साथ 20 महिला कांस्टेबल दूसरे थाना-कोतवाली में तैनात की गई है। वहीं पुलिस लाइन में तैनात 47 कांस्टेबलों को नई तैनाती दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post