•  दरगाहों से मिलता इंसानियत का पैग़ाम-पीरज़ादा राशिद अली मीनाई

सण्डीला/हरदोई। मख्दूमज़ादा हज़रत शाह सय्यद मो0 अहमद चिश्ती निज़ामी रह0 का सालाना उर्स तमाम रवायतों के साथ सम्पन्न हुआ।नगर के मोहल्ला अशराफ़ टोला मंगल बाज़ार स्थित साग़र मियां की दरगाह पर आयोजित 79 वें सालाना उर्स के आये दरगाह हज़रत शाह मीना रह0 लखनऊ के सज्जादा नशीन पीर ज़ादा राशिद अली मीनाई ने कहा औलिया ए काराम ने इंसानियत की मिसाल हैं इनकी दरगाहों पर आने वालों को रूहानी फैज़ के साथ साथ इंसानियत का पैग़ाम मिलता है।

सूफ़ि संतों ने हमेशा  समाज से बुराइयों को मिटा कर एक साफ़ समाज की बुन्याद डाली और मोहब्बत के चिराग रौशन किये।उर्स के अवसर पर मुख्य अतिथि पीर ज़ादा राशिद अली मीनाई,शहर क़ाज़ी सय्यद आरिफ अब्दुल्लाह,नायब क़ाज़ी सय्यद असद मेराज,फ़रीद उद्दीन अहमद , सज्जदनशीं मुईज़ उद्दीन अहमद साग़री ने हिंदी पुस्तक शिज़रह का विमोचन किया। इस तीन दिवसीय उर्स में,मिलादउन्नबी,ग़ुस्ल मज़ार,क़व्वाली,लंगर,महफिले कुल के प्रोग्राम शामिल रहे। राजू मुरली कव्वाल ने सूफियाना कलाम पेश किया। इस दौरान अकीदतमंदों का तांता लगा रहा। लोगों ने मज़ार पर चादर पोशी और गुलपोशी की और दुआ मांगी। सज्जादा नशीन मुईज़उद्दीन अहमद साग़री चिश्ती निज़ामी ने मैहमानों की रस्म पगड़ी अदा करते हुए उर्स संपन्न होने पर आभार व्यक्त किया। 


इस अवसर पर खानकाहे मतलूलिबिया के सज्जादह नशीन मुनीरुल हक़ सफ़वी,दरगाह मरकज़ साबरी आगरा के नायब सज्जादा नशीन बुन्दू खान साबरी, जानशीन इमरान अली शाह साबरी,सूफ़ी इंतज़ार मीनाई,सूफ़ी इशरत अली सफ़वी,सय्यद तारिक़ मियां ,काशिफ़ मियां फिरंगी मैहली,मौलाना मेहंदी हसन,सूफ़ी जाबिर अली,सूफ़ी शफी अहमद साबरी,चैयरमैन मो0रईस अन्सारी,पूर्व चैयरमैन शैलेश अग्निहोत्री के अलावा बड़ी तायदाद में अक़ीदत मन्दो ने शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post