मुकेश सिंह पत्रकार संडीला 9695186100
- किसी भी दशा में सौहार्द में खलल बर्दाश्त नहीं करेगी पुलिस -कोतवाल नित्यानंद सिंह
संडीला/हरदोई। संडीला क्षेत्र के अंतर्गत आगामी त्यौहार ईद-उल-अजहा के दृष्टिगत पुलिस क्षेत्राधिकारी संडीला अंकित मिश्रा व कोतवाल नित्यानंद सिंह के नेतृत्व में बस अड्डा चौराहा, उन्नाव तिराहा ,तथा कस्बे के मुख्य मार्ग पर दंगा नियंत्रण उपकरणों से लैस होकर फ्लैग मार्च किया गया एवं कस्बे की सुरक्षा व्यवस्था का जयजा लिया। कोतवाल नित्यानंद सिंह ने भारी पुलिस बल जवानों के साथ नगर में पैदल मार्च करते हुए सभ्रांतजनों से शांति और भाईचारे की अपील की।
बकरीद जैसे त्योहार में शांति व सौहार्द बनाये रखने के लिए भारी पुलिस बल के साथ वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। साथ ही लोगों से भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी दशा में सौहार्द में खलल नहीं आने दिया जाएगा। इसके बाद पुलिस ने चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग की। इस अभियान में संडीला सी.ओ अंकित मिश्रा,कोतवाल नित्यानंद सिंह,अतिरिक्त कोतवाल आलोक कुमार सिंह,उप निरीक्षक रमेश सिंह सेंगर, बस अड्डा चौकी प्रभारी सैयद हुसैन खान, राजकुमार सिंह, राजेन्द्र सिंह,मनोज शुक्ला, , अनिल सिंह चंदेल,अमरीश तिवारी ,आशीष सिंह, शोभित कांत मिश्रा,इरशाद अंसारी,प्रवीण यादव, कांस्टेबल विकास यादव, विपिन यादव,शिव कुमार यादव, महिला कांस्टेबल रुकमणी तिवारी, सुरभि दुबे, शिवानी शर्मा, , कौशल भाटी, लक्ष्मी, प्रगति, साधना यादव,समेत बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Post a Comment