हरदोई। विकास विभाग व ब्लाकों में सालों-साल से जमे पड़े लिपिकों व लेखाकारों आखिरकार बड़े पैमाने पर तबादला हो गया है। इस बारे में डीडीओ अजय प्रताप सिंह ने बताया शासन की मंशा के तहत डीएम के अनुमोदन पर तबादले किए गए हैं। साथ ही इस बात पर ज़ोर दिया गया है कि सरकार की मंशा से अलग हट कर काम करने वालों को किसी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

डीडीओ ने बताया कि जारी तबादला सूची के मुताबिक हरियावां में तैनात लेखाकार अरुण शुक्ला को मल्लावां, सांडी ब्लाक में तैनात लेखाकार सुनील सिंह को माधौगंज ब्लाक का अतिरिक्त प्रभार दिया है। अहिरोरी में तैनात लेखाकार नवीन चंद्र श्रीवास्तव को हरियावां का अतिरिक्त प्रभार दिया है। माधौगंज में तैनात लेखाकार सचिन रस्तोगी का तबादला शाहाबाद ब्लाक के लिए किया है। संडीला ब्लाक में तैनात लेखाकार मयंक सविता को कछौना ब्लाक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बावन में तैनात लेखाकार रामेंद्र सिंह का तबादला टडियावां किया गया, साथ ही उन्हे बावन ब्लाक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पिहानी ब्लाक में तैनात लेखाकार महेंद्र मिश्रा को कोथावां भेजा गया है। कछौना में तैनात लेखाकार रमेश चंद्र का तबादला सुरसा ब्लाक के लिए किया गया। शाहाबाद में तैनात लेखाकार अनुप दीक्षित को जिला विकास अधिकारी कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। पिहानी ब्लाक में तैनात वरिष्ठ सहायक माला देवी का तबादला कछौना किया गया है। बावन वरिष्ठ सहायक रविनेश कुमार को पिहानी भेजा गया है। बेहंदर ब्लाक के वरिष्ठ सहायक धनन्जय भारतीय का तबादला टडियावां, सण्डीला वरिष्ठ सहायक मोहित दुबे को भरखनी भेजा गया है। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ सहायक अनिल कुमार को कोथावां से भरावन, प्रेमचंद्र को सुरसा से बेहंदर, उजैर सिद्दीकी को टडियावां से कोथावां, मो इमरान को टोंडरपुर से हरियावां,अहमद अब्बास नकवी को भरावन से टोंडरपुर, सर्वेश कुमार को भरावन से सुरसा, मोहित दुबे को सण्डीला से भरखनी भेजा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post