हरदोई। पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने एक वृद्ध पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसे लहूलुहान अवस्था में पाली सीएचसी में भर्ती कराया गया। जिसकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज,हरदोई रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह वारदात आज गुरुवार को तब हुई जब वह सुबह खेत से चारा काटकर घर जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र के मुडरामऊ गांव निवासी दयाराम पुत्र दर्शन ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमें पीड़ित ने बताया कि वह बृहस्पतिवार सुबह लगभग साढ़े 10 बजे खेत से चारा लेकर आ रहा था। इसी दौरान गांव निवासी महावीर, रघुवीर, परीक्षित उर्फ संदीप, मनोज व रजनीश ने महेश के ट्यूबवेल के पास धारदार बांके से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दयाराम मरणासन्न हो गया। हमलावरों ने इस दौरान उसका एक हाथ काट लिया और घुटनों पर लाठी से वार कर मरणासन्न कर दिया। परिजन मरणासन्न अवस्था में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाली लेकर पहुंचे। वहीं अस्पताल में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पांडेय ने पीड़ित दयाराम के बयान दर्ज किए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कालेज,हरदोई रेफर कर दिया। जहां आज अपराह्न करीब 03 बजे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना से परिजनों और गांव में कोहराम मच गया। दयाराम के भाई रामपाल ने बताया कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया है। दोनों पक्षों के बीच कई वर्षों से मुकदमेबाजी चल रही है। फिलहाल इस घटना से गांव में सनसनी फ़ैल गई है। एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि पाली थाना क्षेत्र के मुड़रामऊ में दो पक्षों में विवाद चल रहा था। इसी को लेकर एक पक्ष ने दयाराम पर बांके से हमला बोल दिया। हमलावर जिसे मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गए। जिसको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post