- असमाजिक तत्वों पर रहेगी विशेष नजर - नित्यानंद सिंह कोतवाल संडीला
मुकेश सिंह पत्रकार 9695186100
हरदोई। जनपद हरदोई की कोतवाली सण्डीला परिसर में गुरुवार को बकरीद पर्व को देखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक के दौरान नपाप ईओ विजेता गुप्ता ने जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की। इस दौरान थानाध्यक्ष नित्यानंद सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद पर्व को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात की जाएगी।
पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। ऐसे में कही भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक नित्यानंद सिंह , नगरपालिका ईओ विजेता गुप्ता, चौकी इंचार्ज शिवपाल यादव , वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश सिंह सिंगर , उ.नि.राजकुमार सिंह हे. कां.अनिल सिंह चंदेल, अनिल यादव मुंशी , कां. आशीष सिंह, शोभित मिश्रा, लोकेश भट्ट , हृदेश तिवारी, जिला पंचायत सदस्य नन्हे लाल , अंगूरी शंकर सिन्हा, गुड्डू सिंह, सभासद हसन मक्की , बबलू , पंकज कुमार, सोनू सोनी सभासद , लताफत , आदि पुलिस स्टाप एवं नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment