- जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व ससमय निस्तारण सुनिश्चित किया जाएः-जिलाधिकारी
हरदोई। विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री के 37 प्रारूप की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को परिवार नियोजन कार्यक्रमों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि कुपोषित बच्चों को सुपोषित श्रेणी में लाने के प्रयास किये जायें। उन्होंने समस्त विभागों को निर्देश दिए कि जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व ससमय निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक स्तर पर निष्पक्षता सुनिश्चित की जाए। शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों की जवाबदेही निर्धारित की जाएगी। वित्तीय अनियमितता के मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आइजीआरएस शिकायतों का ससमय निस्तारण किया जाए। सभी कार्यालयाध्यक्ष अपनी अनुपस्थिति में शिकायत प्राप्त करने के लिए एक अधिकारी या कर्मचारी को नामित करें।
सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने कार्यालय का लैंडलाइन नम्बर सक्रिय करें। सभी अधिकारी अपने कार्यस्थल पर ही रात्रि विश्राम करें। बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़ें। अधिकारी ऐसा कोई कार्य न करें जिससे जनपद की छवि खराब हो। कार्यालय की साफ-सफाई का ध्यान रखें। फाइलें व्यवस्थित ढंग से रखी जाएं। उन्होंने खनन अधिकारी को अवैध खनन के मामले में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग को नदियों में कटान रोकने के लिए एक कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। बिजली विभाग को विभाग से संबंधित शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों के विद्युत कनेक्शन संबंधी प्रकरणों का जल्द निस्तारण किया जाए। बेहतर सूचना प्रेषण तंत्र विकसित किया जाए। उन्होंने पंचायती राज विभाग को अवशेष सामुदायिक शौचालयों का कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन पंचायत भवनों का निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाए। जिलाधिकारी ने नगर पालिका को गैस एजेंसियों द्वारा की जाने वाली खुदाई के मामलों में प्रक्रिया के अनुसार अनापत्ति प्राप्त करने के निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए। दुग्ध विभाग को सभी दुग्ध समितियों को सक्रिय करने के निर्देश दिए। व्यावसायिक शिक्षा विभाग को प्लेसमेंट की स्थिति बेहतर करने के निर्देश दिए। श्रम विभाग को बालश्रम के मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों को आकांक्षी विकास खण्ड सण्डीला में समस्त मानकों के संतृप्तीकरण के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश तिवारी, जिला विकास अधिकारी एपी सिंह, पीडी गजेन्द्र तिवारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment