हरदोई। हरपालपुर थाना क्षेत्र के भूपतिपुर नगरा गांव में रविवार की रात संदिग्ध हालात में एक विवाहिता की मौत हो गई। मायके वालों ने मार-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत आठ ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। बिलग्राम थाना क्षेत्र के डाभा गांव निवासी दाताराम ने पुत्री अंजली (21) की शादी करीब डेढ़ साल पहले हरपालपुर थाना क्षेत्र के नगरा भूपति गांव निवासी हीरा सागर के साथ की थी। दाताराम का आरोप कि शादी के कुछ महीने बाद से ही दहेज में बाइक व सोने की चेन मांग कर रहे थे।
मांग पूरी न होने पर अंजली को प्रताड़ित कर रहे थे। यह मामला महिला थाना तक पहुंचा जहां से विदा होकर अंजली अपनी ससुराल आई थी। रविवार की रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। पिता का आरोप है कि पति हीरा सागर, देवर पारस, जमुना सागर, घनी, अवधेश, ससुर सुरेश, सास रन्ना, ननंद शीतल पर दहेज के लालच में अंजली की हत्या करने का आरोप लगाया है।
- मासूम के सिर से उठ गया मां का साया
अंजली के एक सात माह का पुत्र साजन है। मां की मौत के बाद उसके सात माह के मासूम साजन के सिर से मां का साया सदा-सदा के लिए उठ गया। साजन को रोते देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।
Post a Comment