शाहाबाद\हरदोई। हज़रत सय्यद नजफ़ अली शाह हुसैनी ,कादरी का 147 वा उर्स 22 जून 2023 बरोज़ जुमेरात को मोहल्ला खेड़ा बलाय कोट पर जोश ओ खरोश के साथ मनाया जाएगा । उर्स के सरपरस्त पीर ए तरीकत हज़रत कारी सय्यद फसीह रज़्ज़ाकि मुजीबी फरखाबादी ने बताया कि 22 जून की सुबह क़ुरआन खानी , दो पहर ज़िक्र औलिया और शाम बाद नमाज़ ए इशा नातिया मुशायरा होगा।
जिसकी सदारत हकीम ज़ीशान साहब करेगे ,एहतेमाम हिमायत खां बन्ने भाई ,निज़ामत हाफिज शाहिद रज़ा फरुखाबादी ,ज़ेरे हिमायत हाकिम सय्यद मुनव्वर अली ,ज़ेरे इनायत बाबा करम शाह वारसी , करेगे ।
शायरों में नईम अख्तर साहब ,मास्टर अनीस साहब , साबिर शाहजहांपुरी , इज़हार शाहाबादी , सुल्तान अख्तर , डॉ, अज़हर वारसी , ताहिर अली , वहीद अहमद साहब ,रज़ि खां साहब ,हनीफ खां , फ़ैज़ हैदर वारसी , औसाफ़ साबरी , तनवीर रज़ा फरखाबादी ,हनीफ खां असर , सय्यद अखज़र अली फरखाबादी , आशिक उल कादरी , बिलाल ओवैसी तशरीफ़ ला रहे हैं।
Post a Comment