हरदोई। नेहरू युवा केंद्र, हरदोई के तत्वावधान में ब्लॉकों पर तैनात राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों द्वारा हर आंगन योग का संदेश घर घर पहुंचने के लिए विभिन्न स्थानों पर योग कार्यक्रम कराया गया। ब्लॉक अहिरोरी में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विकास सिंह द्वारा ठाकुर दिलीप सिंह इण्टर कॉलेज में योगाभ्यास कार्यक्रम कराकर प्रतिदिन योग करने के लाभ बताए गए।
ब्लॉक बेहन्दर में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शाहीन फातिमा और युवा मण्डल अध्यक्ष असीम अली द्वारा योगाभ्यास कराकर युवाओं को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया । ब्लॉक कछौना में अंकित कुमार , कोथावां में अतुल द्विवेदी एवं अन्य ब्लॉकों में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने योग दिवस मनाया ।
गांधी भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक संजय सिंह द्वारा नेहरू युवा केंद्र, हरदोई के युवा मंडल सदस्यों को योगाभ्यास कराया गया । सांसद हरदोई के तत्वावधान में सी. एस. एन. डिग्री कॉलेज में हुए योग कार्यक्रम में भी नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं ने सहभागिता की ।
Post a Comment