हरदोई। बिजली कटौती के बाद अब चोरों ने शहरियों की नींद हराम कर दी है। आए दिन हो रही चोरियों के सिलसिले में अब शहर का पॉश इलाका न्यू सिविल लाइन का इलाका चोरों के निशाने पर आ चुका है।बंद पड़े मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद कर लाखो की चोरी को अंजाम दे डाला गया। इस बारे में एसएचओ कोतवाली शहर संजय पाण्डेय ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है।

प्रतीकात्मक तस्वीर  

बताया गया है कि शहर के मोहल्ला मोहल्ला न्यू सिविल लाइन की अंजू श्रीवास्तव ने बताया कि 19 जून को वह अपनी बेटी के पास लखनऊ गई थीं। जहां इलाज के सिलसिले में चेकअप कराना था। 24 जून को दोपहर करीब दो बजे मोबाइल में आनलाइन कैमरे से बंद पड़े घर का हाल-चाल लिया, लेकिन तब तक सब ठीक-ठाक था। उसके बाद उसी दिन शाम छह बजे देखा तो पता चला कि कैमरे काम नहीं कर रहें है। इस पर 27 जून को घर में सफाई करने वाले गगन नाम के लड़के से फोन कर पूछा कि घर पर सफाई करने क्यों नहीं गए ? उसने बारिश होने के कारण न जाने की बात बताई। दोबारा फोन करने पर गगन घर पहुंचा तो उसने वहां देखा कि सारे ताले टूटे पड़े हैं। इस बारे में गगन के बताने पर अंजू लखनऊ से वापस घर लौटी। घर में देखा तो वहां रखा सारा ज़ेवर और नगदी सारा कुछ गायब था। उन्होंने इस बारे में पुलिस को फोन पर सारी जानकारी दी। अंजू का कहना है कि उसके घर से 12 लाख के ज़ेवर और एक लाख 30 हज़ार की नगदी चोरी हुई है। वहीं एसएचओ कोतवाली शहर संजय पाण्डेय का कहना है कि दी गई तहरीर पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। कितना सामान चोरी गया है ? फिलहाल इसका पता नहीं चला है।उनका दावा है कि मामले की छानबीन कर जल्द चोरों का पता लगाया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post