हरदोई। केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट फेडरेशन उत्तर प्रदेश के महामंत्री सुरेश गुप्ता ने हरदोई में आयोजित एसोसिएशन की एक बैठक में कहा कि दवा व्यापारियों को प्रतिबंधित दवाओं की वापसी करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम शासन की मंशा का समर्थन करते हैं किंतु दवा विक्रेताओं की व्यवहारिक कठिनाइयों को भी समझा जाना चाहिए। 

औषधि विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में आ रही दिक्कतों को भी समझ कर उचित उपाय करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दवा विक्रेताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर अनोज मिश्रा क्षेत्रीय महामंत्री,नीतिश मुखर्जी जिला सचिव, दुर्गेश गुप्ता अध्यक्ष सांडी यूनिट सहित नगर के अनेक दवा व्यवसाई मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post