- पाइपलाइन डालते समय की गयी सड़कों की खुदाई को सही कराते जाये- मंत्री
- विभागीय परियोजनाओं को ससमय गुणवत्ता के साथ पूर्ण करायें-नितिन अग्रवाल
हरदोई। विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने जलनिगम ग्रामीण को निर्देशित किया कि योजनाओं को समय से पूर्ण किया जाए। सड़कों की खुदाई की दशा में इसे यथासंभव जल्द ठीक कर दिया जाए। राजकीय निर्माण निगम को मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य तेजी से कराने के निर्देश दिए। सेतु निगम को अपनी सभी 3 परियोजनाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। यूपीपीसीएल को राजकीय महाविद्यालय पिहानी का निर्माण जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग को अपने अधीन सभी निर्माण कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
एन एच को बिलग्राम रोड की मरम्मत का कार्य जल्द पूर्ण करने व ब्रेकर को पेन्ट करवाने के निर्देश दिए। ग्राम्य विकास विभाग को ब्लॉक स्तर पर खेल का मैदान विकसित करने के निर्देश दिए। जलनिगम शहरी को निर्देशित किया कि पाइपलाइन डालते समय की गयी सड़कों की खुदाई को सही कराया जाए। लापरवाही की दशा में जवाबदेही निर्धारित की जाए। स्वास्थ्य विभाग को ट्रामा सेंटर को पूरी तरह से सक्रिय करने के निर्देश दिए। रिवैम्प योजना के अंतर्गत जर्जर पोलों व लाईनों की मरम्मत का कार्य कराया जाए। बिजली विभाग में सभी अधीनस्थ अधिकारियों को उपभोक्ताओं का फोन उठाने के लिए निर्देशित किया। माध्यमिक शिक्षा विभाग को प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत विद्यालयों को सभी 35 सूचकों पर संतृप्तीकरण करने के निर्देश दिए। अधिक से अधिक स्मार्ट क्लास बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों में सुसज्जित प्रयोगशाला विकसित करने के निर्देश दिए। उपनिदेशक कृषि डॉ नंदकिशोर ने मंत्री जी के समक्ष गो आधारित खेती में जिले की प्रगति रखी। मंत्री ने विभाग को गो आधारित प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी से कानून व्यवस्था की जानकारी ली। पुलिस विभाग को अपराध के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस लाइन में जिम खोलने की योजना की सराहना की। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को परियोजनाओं को ससमय गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोशालाओं को गो आधारित खेती से जोड़ने के निर्देश दिए।
मंत्री ने पंचायती राज विभाग की ग्राम स्वराज्य योजना के अंतर्गत 8 ग्राम पंचायत सचिवों को लैपटॉप वितरित किये। उन्होंने ग्राम पंचायतों में लगन के साथ कार्य करते रहने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग टीम भावना से कार्य करें। कार्यक्रम के समापन पर जिलाधिकारी ने मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश तिवारी, जिला विकास अधिकारी एपी सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment