• लाइन में तैनात धीरज शुक्ला को पाली और अशोक कुमार सिंह को टड़ियावां की सौंपी गई कमान, आनंद नारायण त्रिपाठी को कछौना की कमान। 

हरदोई। लॉ एंड आर्डर को और दुरुस्त करने के लिए एसपी राजेश द्विवेदी ने 18 इंस्पेक्टर और एक सब इंस्पेक्टर का तबादला किया है। पुलिस लाइन में तैनात रहे इंस्पेक्टर धीरज शुक्ला को पाली और अशोक कुमार सिंह को टड़ियावां की ज़िम्मेदारी दी है। हरपालपुर में तैनात एसएचओ संदीप कुमार सिंह का गैर जनपद तबादला होने से फिलहाल उन्हें पुलिस लाइन में तैनात किया गया है। इसी तरह टड़ियावां में तैनात एसएचओ गंगेश शुक्ला का गैर जनपद तबादला होने से उन्हें भी फिलहाल पुलिस लाइन में तैनात किया गया है। अतरौली के एसएचओ आनंद नारायण त्रिपाठी को कछौना, कछौना में तैनात एसएचओ दिलेश कुमार सिंह को शाहाबाद, शाहाबाद के एसएचओ सुरेश कुमार मिश्रा को साण्डी,साण्डी में तैनात एसएचओ राजदेव मिश्रा को अतरौली,मझिला में तैनात एसएचओ धर्मदास सिद्धार्थ को बिलग्राम भेजा है। 

बिलग्राम में तैनात एसएचओ फूल सिंह का गैर जनपद तबादला होने से वे छुट्टी पर हैं। पचदेवरा में तैनात एसएचओ गंगाप्रसाद यादव को क्राइम ब्रांच भेजा है। वाचक एसपी रहे विद्यासागर पाल को पचदेवरा तैनात किया गया है। हरपालपुर में तैनात इंस्पेक्टर रिज़र्व वासुदेव यादव को पाली, एसपी के पीआरओ रहे सब इंस्पेक्टर सुब्रत नारायण को एसएचओ मझिला बनाया गया है।सण्डीला बस अड्डा इंचार्ज शिवगोपाल को इंस्पेक्टर रिज़र्व कोतवाली देहात बनाया है। बिलग्राम कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर रिज़र्व मनोज कुमार सिंह को बिलग्राम की ज़िम्मेदारी दी गई है। लोनार थाने में तैनात इंस्पेक्टर रिज़र्व वहीद अहमद को इंस्पेक्टर रिज़र्व बेनीगंज कोतवाली बनाया गया है। बेनीगंज कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर रिज़र्व मोहन लाल को विशेष जांच प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर रमेश चंद्र पाण्डेय को एसपी के वाचक की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post