- रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर हुई शुक्रवार की परेड
हरदोई। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी अपने जवानों को फिट रखने के लिए जवानों के साथ स्वयं दौड़ लगा रहे हैं । शुक्रवार की परेड पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर हुई एसपी द्विवेदी ने परेड की सलामी ली । सलामी ग्रहण करने के उन्होंने पुलिस बल की दौड़ कराई एवं टोली वार परेड ड्रिल का निरीक्षण करते हुए परेड ड्रिल के संबंध में जानकारी दी गई तथा यूपी 112 पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर पीआरवी के मानक के अनुसार समस्त आवश्यक उपकरणों को अपने पास रखने व उनके सुव्यवस्थित रखरखाव हेतु निर्देशित किया।
शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए पुलिस कर्मियों से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल भी करवाया। एसपी द्विवेदी ने क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, जीडी कार्यालय, पुलिस लाइन भवन व लाइन में स्थित मेस में जाकर खाने की गुणवत्ता को परखा व मेस की साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने हेतु मेस प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी लाइन विकास जायसवाल,क्षेत्राधिकारी नगर विनोद कुमार द्विवेदी, क्षेत्राधिकार कार्यालय विनोद कुमार दुबे,प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी डायल 112 आदि मौजूद रहे।
Post a Comment