• घर में लगी लोहे की ग्रिल निकाल कर वहां दाखिल हुए चोर एसएचओ मल्लावां ने बताया नहीं मालूम,फिलहाल पता लगा रहें हैं

हरदोई शातिर चोर लोहे की ग्रिल निकाल कर दो घरों से लाखों का ज़ेवर और नगदी चुरा ले गए। इसका पता होते ही इलाके में सनसनी फैल गई। 10 लाख के ज़ेवर और 2 लाख की नगदी चोरी होने के मामले में एसएचओ मल्लावां शेषनाथ सिंह ने बताया कि उन्हें इस बारे में कुछ मालूम नहीं, फिर भी इसका पता लगाया जा रहा है।

बताया गया है कि शनिवार की रात को मल्लावां कोतवाली के शरफुद्दीनपुर में बारी -बारी से दो घरों में लाखों की चोरी हो गई। गांव निवासी यशपाल पेशे से किसान है, के घर में बाहर की तरफ लोहे की ग्रिल लगी हुई थी।चोर उस ग्रिल को निकाल कर अंदर दाखिल हो गए। जहां उन्होंने कमरों के ताला तोड़कर 75 हज़ार की नगदी जो कि गेहूं बेचकर रखी थी और 3 लाख के ज़ेवर चोरी कर फरार हो गए। रविवार की सुबह जब छत से सो रहे घर वाले नींद से जागे और सारा सामान बिखरा पड़ा देखा,वहीं दूसरी तरफ इसी गांव में किसानी करने वाले मंगल और उसका भाई मनोज एक ही घर में रहते हैं। वहां घुसे चोरों ने भैंस व गेहूं बेचकर रखी एक लाख दस हज़ार की नगदी और लगभग 7 लाख के ज़ेवर चुरा ले गए। अगले दिन इसका पता होते ही गांव में सनसनी फैल गई कमरों के दरवाज़ों के ताले टूटे और सारा सामान फैला हुआ पड़ा था। इस बारे में पुलिस को तहरीर दी गई है। जबकि वहीं एसएचओ मल्लावां शेषनाथ सिंह नें बताया कि उन्हें ऐसे किसी मामले की कोई जानकारी नहीं है, फिर भी इसका पता कराया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post