हरदोई। कान्सेप्ट कार्स नेक्सा, लखनऊ चुंगी, हरदोई के शो-रुम पर NEW JIMNY 4x4 SUV कार की लॉचिंग पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल हेड धीरेन्द्र कुमार झा के कर-कमलों द्वारा की गयी।
सर्किल हेड धीरेन्द्र कुमार झा व अन्य पदाधिकारीगण |
इस अवसर पर कान्सेप्ट ग्रुप के डायरेक्टर सजीव अग्रवाल, सी0ई0ओ0 यशवर्धन अग्रवाल व मैनेजिंग डायरेक्टर सूर्यवर्धन अग्रवाल ने बताया कि यह कार ALL GRIP 4X4 हैं, जो कि पहली बार लेडर फ्रेम पर बनी हैं। इस मौके पर उपस्थित अतिथि महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के प्रबन्धक आशीष मिश्रा ने कार के सभी फीचर्स की बहुत सराहना की। कान्सेप्ट कार्स के वाइस प्रेसिडेन्ट प्रवीण सिंह द्वारा बताया गया कि ये मारुति के नेक्स्ट जनरेशन 1.5L K15B पेट्रोल इंजन जोकि विशेष रूप से ऑफ-रोडिंग व हिल असिस्ट के लिये बनाया गया हैं।
डायरेक्टर सजीव अग्रवाल, सर्किल हेड धीरेन्द्र कुमार झा व अन्य पदाधिकारीगण |
कान्सेप्ट कार्स नेक्सा के जनरल मैनेजर अब्बास हुसैन द्वारा बताया गया कि यह कार ऑफ-रोडिंग कार्स की श्रेणी में 16.93 किमी० प्रति लीटर के माईलेज के साथ देश की सबसे ज्यादा फ्यूल इकोनॉमिकल कार हैं। इस मौके पर शहर के सभी गणमान्य व्यक्ति व कान्सेप्ट कार्स नेक्सा के सभी पदाधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।
Post a Comment