कछौना\हरदोई। लखनऊ पलिया हाईवे पर डबल नहर की पटरी पर एक नवजात शिशु का भ्रूण मृत अवस्था में पड़ा राहगीरों ने देखा, पूरे मामले की सूचना पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को दी।

बताते चलें कि कछौना बघौली क्षेत्र में सैकड़ों हॉस्पिटल व क्लीनिक पैथोलॉजी अवैध संचालित है। जिनमें बड़े पैमाने पर अवैध भ्रूण की जांच व गर्भपात का कार्य कराया जाता है। राहगीरों के अनुसार किसी बिन ब्याही महिला ने लोक लाज के भय के चलते ऐसी घटना को अंजाम दिया है। ग्रामीणों के अनुसार मृत भ्रूण की उम्र लगभग 5 माह रही होगी, सड़क के किनारे पड़े होने के कारण वाहन गुजरने से शव क्षत-विक्षत हो गया। मृत भ्रूण शव पड़े होने को लेकर लोग अलग-अलग तरह की चर्चाएं कर निर्दयी माँ/महिला को कोस रहे हैं। स्वास्थ विभाग की अनदेखी के चलते इस तरह की घटनाएं बदस्तूर जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post