हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी द्वारा ग्रामीण चैपाल कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड टड़ियावां के ग्राम बरगावां पहुंचकर जनसाामन्य की समस्याओं को सुना। वह उनका समाधान करने के निर्देश संबंधित को दिये गये। इसके साथ ही ग्राम पंचायत द्वारा कराये गये कार्यों का सत्यापन किया गया। ग्राम वासियों द्वारा किसान सम्मान निधि, सोशल सेक्टर की पेंशन एवं आवास की मांग की गयी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी मौके पर उपस्थित जाँच कराकर पात्रता की स्थिति में लाभान्वित कराने के निर्देश दिये गये।

गाँव का  निरीक्षण करते हुए मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी

ग्रामवासियों द्वारा रामू के मकान से जूनियर हाई स्कूल तक नाली निर्माण का अनुरोध किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मौके पर निरीक्षण कर प्राथमिकता के आधार पर नाली निर्माण के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया गया तथा मौके पर ग्रामवासियों द्वारा सामुदायिक शौचालय नियमित न खुलने की शिकायत की गयी। मौके पर केयर टेकर मौजूद नहीं थी। मुख्य विकास अधिकारी केयर टेकर को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा सुधार न होने की स्थिति में उसे हटाने के निर्देश दिये गये। पंचायत सहायक रोली द्वारा आयुष्मान कार्ड में अपेक्षित प्रगति न होने पर उनके विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत सहायक का कार्य संतोषजनक न पाये जाने पर सचिव अभिनव मेहरोत्रा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।

पशु आश्रय स्थल की गहनता से जांच करते हुए मुख्य विकास अधिकारी

इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अस्थायी पशु आश्रय स्थल, पूराबहादुर निरीक्षण मौके पर 72 पाये गये, जिनमें बीमार एवं आशक्त पशु स्वस्थ्य पशुओं के साथ ही रखे गये थे, जबकि उन्हें पृथक रखे जाने के निर्देश हैं,इसके अतिरिक्त अधिकतर पशु ईअर टैगिंग के बिना पाये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शत-प्रतिशत पशुओं की आज ही जियो टैगिंग कराने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए गये।अनुउत्तरदायित्व पूर्ण कृत्य के लिए उत्तरदायी पशु चिकित्सा अधिकारी टड़ियावा डा0 धर्मेन्द्र गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। 

पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण करते हुए सौम्या गुरूरानी

गौशाला में पशुओं के गोबर एक स्थान पर न रखकर जगह-जगह ढेर पाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए मनरेगान्तर्गत स्थान पर गढ्ढा खुदवाकर गोबर रखवाने के निर्देश दिये गये। गौशाला में मनरेगान्तर्गत मियाबाकी के अन्तर्गत वृक्षारोपण कराया गया था, परन्तु वर्तमान में रोपित पौधे सूख से गये थे तथा ग्रोथ नही पायी गयी, मौके पर उपस्थित सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि कंकरीली एवं उसरीली जमीन होने के कारण पेड़ सही से नहीं चल पा रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जमीन का ट्रीटमेन्ट करवाकर पुनः पौधे रोपित करने के निर्देश दिये गये।

पौधे में पानी डालते हुए मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जपरा में मनरेगान्तर्गत निर्मित खेल मैदान का निरीक्षण किया गया। मौके पर खेल मैदान की स्थिति ठीक न पाये जाने पर आगणन एवं भुगतान के अनुरूप मौके पर कार्य हुआ है कि नहीं इसी जाॅच कर संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित करने के निर्देश दिये गये। चौपाल एवं निरीक्षण कार्यक्रम में डा0 आर0 पी0 शर्मा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी हरदोई, सौरभ रस्तोगी ए0पी0ओ0 मनरेगा के साथ ही ग्राम प्रधान पूरा बहादूर एवं ग्राम प्रधान बरगावा तथा ब्लाक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

मनरेगान्तर्गत मियाबाकी की स्थिति को जाँचते हुए मुख्य विकास अधिकारी


Post a Comment

Previous Post Next Post