हरदोई। जनपद मुख्यालय स्थित रसखान प्रेक्षागृह मे प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर की गरिमामई उपस्थिति मे नगर पालिका परिषद हरदोई के नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष व सभासदों को शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, सांसद हरदोई जय प्रकाश व भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर व नवनिर्वाचित सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। 

प्रभारी मंत्री ने अपने सम्बोधन मे कहा कि पालिका चुनाव मे विजय प्राप्त कर डबल इंजन की सरकार अब ट्रिपल इंजन की सरकार बन गयी है। हरदोई का अगले पांच वर्षो मे कायाकल्प किया जायेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सभी के प्रयासों से हरदोई अगले पांच वर्षो मे हरित नगर के रूप मे विकसित होगा। शपथ लेने के उपरान्त नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि नगर को साफ-सुथरा बनाने का कार्य अगले पांच वर्षो मे किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि नवनिर्वाचित नगर सरकार व प्रशासन के सामूहिक प्रयासों से नगर क्षेत्र मे तेज विकास होगा। 

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हरदोई रवि शंकर शुक्ल ने उपस्थित अतिथियों व अन्य गणमान्य लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, भाजपा नेता पीके वर्मा, भाजपा के जिला पदाधिकारी व बड़ी संख्या मे नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post