हरदोई। सहायक निदेशक मत्स्य ने बताया है कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा, मत्स्य पालक कल्याण कोष योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, निषादराज बोट सब्सिडी योजना, मछुआ दुर्घटना बीमा योजना तथा किसान क्रेडित कार्ड योजना आदि के सम्बन्ध मे मत्स्य पालकों को जागरूक करने एवं इसके माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार/स्वरोजगार के अवसर बढाने के लिए तथा विभागीय पोर्टल पर नवीन व्यवस्थाओं के सम्बन्ध मे एक दिवसीय व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी की अध्यक्षता मे विकास भवन सभागार मे किया गया। 

कार्यक्रम मे 150 से अधिक मत्स्य पालकों/मत्स्य व्यवसायियों/समिति के सदस्यों व सर्व सामान्य को मत्स्य विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुये पोर्टल पर आवेदन करने सम्बन्धी सजीव प्रशिक्षण डेमों के माध्यम से प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य कार्यकारी अधिकारी धर्मराज चौहान, डॉ0 सी0पी0एन0 गौतम, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक तथा मनोज कुमार निषादराज पार्टी के जिला अध्यक्ष मत्स्य विभाग के तहसील प्रभारी गौरव कुमार पाल, नीलम मिश्रा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post