मुकेश सिंह पत्रकार संडीला
संडीला/हरदोई। श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ पत्रकार व अधिवक्ता श्रद्धेय वीपी सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता विशुनदयाल शुक्ला ने कहा कि वे निर्भीक पत्रकारिता के एक पर्याय थे। संतोष अस्थाना ने कहा कि उनका निधन पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति है। राजेश अस्थाना ने कहा कि वे सण्डीला की पत्रकारिता के केंद्र बिंदु थे और निर्भिकता उनकी कलम में थी। अतुल तिवारी ने कहा कि यह पत्रकार जगत के लिए बड़ी क्षति है।
शोक व श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ भाजपा नेता विशुनदयाल शुक्ला, पू.प्रदेश उपाध्यक्षा संतोष अस्थाना, पू.जिला मंत्री राजेश अस्थाना, पू.नगर अध्यक्ष अतुल तिवारी, एपीओ-बेहन्दर आलोक अस्थाना, नगर अध्यक्ष किसान मोर्चा पियूष गुप्ता, नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा ऋषभ खन्ना, सभासद, नगरपालिका परिषद, सण्डीला सोनू सोनी, हरकिशन जायसवाल, गोलू गुप्ता आदि उपस्थित रहे व श्रद्धेय वीपी सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किये ।
Post a Comment