हरदोई। विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद में संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ाने के प्रयास किये जायें। परिवार नियोजन के प्रति आम जनमानस को जागरूक किया जाए। जननी सुरक्षा योजना में अवशेष भुगतान के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए। 

उन्होंने कहा कि वित्तीय मामलों में किसी भी दशा में वित्तीय नियमों का उल्लंघन न किया जाए, चालू हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों का नियमित निरीक्षण किया जाए। आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य मे तेजी लायी जाए, आशाओं को इस कार्य मे सक्रिय किया जाए। खराब प्रगति वाले अधीक्षकों की जवाबदेही तय की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज देशदीपक, स्वास्थ्य विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post