शाहाबाद\हरदोई। थाना शाहाबाद की पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय के लिए रवाना किया है। क्षेत्राधिकारी शाहाबाद के निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा पास्को एक्ट में वांछित अभियुक्त चांद मियां पुत्र साबिद उम्र 32 वर्ष निवासी शेखापुर थाना शाहाबाद, हरदोई को स्टेशन रोड, बी एन डिग्री कॉलेज के सामने से गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त मुकदमा अपराध संख्या 270/23 धारा 376 आईपीसी व तीन/ चार पास्को एक्ट में वांछित गंभीर धाराओं में वांछित है। अभियुक्त को गिरफ्तार करके न्यायालय के लिए रवाना किया गया है।
Post a Comment