हरदोई। उप कृषि निदेशक डॉ0 नन्द किशोर ने बताया है कि कृषि विभाग द्वारा संचालित प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन (एग्रीजंक्शन) योजना में कृषि क्षेत्र में प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु उच्च गुणवत्ता के बीज उर्वरक, जैव उर्वरक कोन्यूट्रियन्टस, वर्गीकम्पोस्ट, कीटनाशक तथा जैव कीटनाशकों सहित समस्त कृषि निवेशों की आपूर्ति आदि सेवाओं को एक छत के नीचे उपलब्ध कराये जाने हेतु वित्तीय वर्ष 2023-2024 में जनपद में एग्रीजंक्शन (वन स्टाप शॉप) केन्द्रों की स्थापना हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। योजनान्तर्गत प्रति प्रोजेक्ट लागत रु 600 लाख में कृषि विभाग के सहयोग से रू0 5.00 लाख का ऋण स्वीकृत कराये जाने का प्राविधान है। 

पात्रता हेतु जनपद में निवास करने वाले कृषि स्नातक कृषि व्यवसाय प्रबंधन स्नातक जो कृषि एवं सहबद्ध विषयों तथा उद्यान, पशुपालन, वानिकी, दुग्ध, पशुचिकित्सा, मुर्गी पालन एवं इसी तरह की गतिविधियों जो किसी राज्य केन्द्रीय विश्वविद्यालय या किसी अन्य विश्वविद्यालयों से डिग्री धारी है, जो आई०सी०ए०आर०/यू0जी०सी० द्वारा मान्यता प्राप्त हो, पात्र होगें। अनुभव प्राप्त डिप्लोमाधारी  कृषि विषय में इन्टरमीडिएट योग्य प्रार्थी पर भी विचार किया जायेगा। आयु 31 जनवरी 2023 तक अधिकतम 40 वर्ष, अनु०जाति अनुजनजाति व महिलाओं को 5 वर्ष की अधिकतम छूट अनुमन्य होगी। अतः इच्छुक अभ्यर्थी अपने अभिलेखों के साथ अपना आवेदन 10 जून 2023 तक उप कृषि निदेशक कार्यालय में उपलब्ध कराये अधिक जानकारी के लिये उप कृषि निदेशक, कार्यालय में सम्पर्क करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post