कछौना\हरदोई। सहज योग अध्यात्मिक ट्रस्ट की तरफ से आदर्श सहज योग ध्यान केंद्र बालामऊ में गणेश पूजा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर की गई। सहयोग एक जीवन क्रिया है। जिसमें शरीर के अंदर की शक्ति का योग में व्याप्त परमात्मा प्रेम शक्ति से हो जाना है। परमात्मा से जुड़ना सहज योग है। गणेश पूजा के अमृतवाणी में बताया गया गणेश पवित्रता के लिए जाने जाते हैं। पवित्रा का अर्थ आपकी आंख तक पवित्र होनी चाहिए। गणेश को मानने का अर्थ है उनके गुण तुम्हारे अंदर होने चाहिए। गणेश में अबोधितातत्व है। निश्चल भाव होने चाहिए। अंदर की स्वच्छता ध्यान से कुंडलिनी का जागरण होता है। कुंडलिनी हमारी मां है। उसके बाद आत्मसाक्षात्कार होता है। हमारी सृष्टि काफी सुंदर है। हमें ठंडी ठंडी लहरों का एहसास होता है। वही चैतन्य फैल जाता है। वहीं श्री गणेश से सद्बुद्धि प्राप्त होती है। प्रत्येक व्यक्ति को क्षमा करना चाहिए। सहज योग द्वारा स्वयं को पहचानने की शिक्षा है। 

सहज योग का जन जन तक प्रचार प्रसार के लिए विकासखंड कछौना के समस्त ग्रामों में सहज योग की टीमें गांव-गांव जाकर ग्रामवार रोस्टर के अनुसार सार्वजनिक स्थानों भवनों में कार्यक्रम किए जाएंगे।यह गांव-गांव कार्यक्रम 4 जून तक चलेंगे। हमें सहयोग से कर्मकांडी से छुटकारा मिल जाता है। हमारे अंदर व्याप्त शराब नशा की लत स्वाभाविक रूप से छूट जाती है। चित्त एकाग्र होने से तनाव चिंता क्रोध कम होने लगता है। शारीरिक मानसिक रूप से लाभ मिलता है। मनुष्य को शांति मिलती है। सहज योग ग्राम वार शिविर में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, आशा, एएनएम, पंचायत सचिव, पंचायत सहायक सहयोग कर अपना योगदान दे रहे हैं। अहंकार व प्रतिअहंकार दूर होकर मनुष्य संतुलन में जीने लगता है। सामूहिकता का आनंद उठाने लगते हैं। इस अवसर पर कर्नल चक्रवर्ती, सहयोगी माला चक्रवर्ती ने सहजयोग के बारे में विस्तार से बताया। ग्राम प्रधान आलोक कुमार उर्फ विपिन ने आर्थिक सहायता की व परिसर में पेयजल हेतु वाटर कूलर लगवाने का प्रस्ताव रखा। इस अवसर पर दूरदराज के सहयोगी अर्चना, राधेश्याम, संदीप, के०के० वर्मा, प्रेम शंकर कनौजिया, प्रमोद कुमार उर्फ दीपू, शिखा कनौजिया, बृजेंद्र कुमार, संदीप कुमार, नितिन कुमार, आत्माराम मिश्रा, परमेश्वर दीन, मनोज जयसवाल, प्रिया, अजय कुशवाहा, अरुण कुमार यादव, महेश चंद्र वर्मा, महेंद्र शिक्षक सहित बच्चे बुजुर्ग पुरूष महिलाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post